ज्वालाजी:राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला खुंडियां की एसएमसी कमेटी प्रधान नियुक्त हुए कपिल वालिया
( words)

राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला खुंडियां की एसएमसी कमेटी का चयन प्रिंसिपल कमलेश कुमार की देख-रेख मे हुआ । जिस में खुंडियां के कपिल वालिया को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया साथ में 12 सदस्यों को कमेटी मेंबर्स भी चुना गया। पिछली कमेटी को भंग कर दिया गया, कविता देवी, रंजना शर्मा, दीक्षा राणा, पूजा देवी, वीना कुमारी, कुसम, मोनिका मनु,अंसना देवी,कमलेश कुमारी, कृष्णा सिंपल देवी, बतौर सदस्य चुना। यह स्कूल प्रबन्धन कमेटी अगले तीन साल के लिए चुनी गई, इस कमेटी की देख-रेख में स्कूल के विकासात्मक कार्यों को अमलीजामा पहुंचाया जायेगा।