हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की बैठक का हुआ आयोजन

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्यकार्यकारिणी की बैठक का आयोजन इंदोरा में हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने की। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, जिलाप्रधान, ब्लॉक प्रधान व संघ के विभिन्न सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में उन्होंने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समय-समय पर कर्मचारी हितेषी होने का दावा तो करती है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने को जा रहा है परन्तु अबतक सरकार के कार्यकाल में जेसीसी की बैठक नहीं हो पाई है। वंही इस जेसीसी के दायरे में 80 हज़ार शिक्षकों को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। बता दें कि संघ ने सरकार से 80 हज़ार से अधिक के अध्यापक समूह के लिए अलग से जेसीसी की भी मांग उठाई थी, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। संघ ने 1 जनवरी 2016 के वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की है।
उन्होंने मांग की कि प्रदेश के कर्मचारियों के भत्ते का भुगतान केंद्रीय कर्मचारियों कि तर्ज पर किआ जाए, कर्मचारियों के अनुबंध सेवाकाल को अपने दृष्टि -पत्र के अनुरूप 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष किया जाए, TGT से प्रवक्ता की पदोन्नति हेतु सेवा शर्त को 5 वर्ष से घटकर 3 वर्ष किया जाए, TGT से प्रवक्ता व मुख्याध्यापक पद पर होने वाली पदोन्नति के समय लिए जाने वाले विकल्प को समाप्त किया जाए। शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी आउटसोर्स अध्यापकों, विशेषकर कम्प्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में समायोजित करने के लिए नीति बनाई जाए, भाषा व संस्कृत अध्यापकों को TGT का पदनाम दिया जाए, शिक्षकों की पदोन्नति पर संशोधित ग्रेड पे लागू होने के लिए 2 वर्ष की शर्त तत्काल हटाया जाए, अध्यापकों को सेवानिवृत की आयु 62 वर्ष की जाए। वंही संघ ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव को दिए गए 43 सूत्रीय मांग पत्र पर शीघ्र बैठक की मांग की है।
बैठक में अरुण गुलेरिया चीफ पत्रों, सचिन जस्वाल चेयरमैन, गोविंदर पठानिअ व सुरेंद्र मोहन वाईस प्रेजिडेंट, कुलदीप अत्रि व इंद्र सिंह सलाहकार, सतनाम खागटा जॉइंट सेकेरेट्री,ताराचंद मुख्यालय सचिव, यशवंत ठाकुर, सूरज नायक, जिला प्रधान कुल्लू यशपाल, मंडी तिलक नायक चम्बा सतेंद्र राणा, हमीरपुर राजेश गौतम, NPS वाईस चेयरमैन हाकम राजा, खंड प्रधान यशपाल इंदौरा, शांति स्वरूप, तेजराम ठाकुर, रमेश भर्ती संदीप शर्मा, विशाल शर्मा व सुजीत अत्रि उपस्थित रहे।