देहरा : लोनिवि विभाग में चालक के पद पर तैनात करतार चंद हुए सेवानिवृत
( words)

विनायक ठाकुर । देहरा
उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते सकरी बिलासपुर निवासी करतार चंद जो कि लोनिवि विभाग में चालक के पद पर तैनात हैं, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंडल देहरा से मंगलवार सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनको शुभकामनाएं दी। वहीं, इस दौरान देहरा एसडीओ रजिंदर सिंह बग्गा, कनिष्ठ अभियंता नरेश धीमान, कनिष्ठ अभियंता नरेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता दीपक, कनिष्ठ अभियंता परमिंदर सिंह, प्रीतम सिंह अशोक कुमार विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही विजय अशरफ वरिष्ठ उपप्रधान ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर कन्फर्डेसन नॉर्थ जोन ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।