कसौली: प्रशासन ने बनोई में बारिश प्रभावित परिवारों को दी फौरी राहत

कसौली तहसील के नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने आज पंचायत कोट बेजा के बनोई गांव में भारी बारिश से लोगों के घरों को हुये नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर प्रशासन की ओर से पांच हजार रुपये प्रति परिवार प्रदान किये व कुछ परिवारों को तरपाल भी प्रदान किये गए। पंचायत के बनोई गांव में दस लोगों व ठंदू गांव के तीन लोगों को फौरी राहत दी गई।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को हुई भारी बारिश के चलते बनोई गांव के लोगो के घरों के दरारे आ गई थीं। लोगों ने अपने घर खाली कर सामान शिफ्ट कर आसपास शरण ले ली थी। बारिश के कारण पूरे गांव को खतरा बना हुआ है। बनोई गांव के ऊपर से जा रही गुनाई बरोटीवाला सड़क पर भी दरारे आ गई है। लोगों ने अपने गांव को छोड़कर आस पड़ोस में पनाह ले ली हैं।
रविवार को देर शाम कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने गांव में पहुंच कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की है व लोगों को आश्वस्त किया कि आपदा के इस समय मे सरकार लोगों के साथ खड़ी है। सरकार प्रभावित परिवारों की हर संभव मदत करेगी। उधर, इस विषय में ग्रामीण राजस्व अधीकारी नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार को नायब तहसीलदार कसौली अशोक कुमार ने बनोई गांव में दस और ठंदू गांव के तीन प्रभावित परिवारों को फौरी तौर पर पांच हजार प्रति परिवार राहत राशि प्रदान की है तथा कुछ लोगों को तरपाल भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को जल्दी कागजी कार्रवाई पूरी करने को कहा गया है, ताकि उनके केस टाइम पर बनाए जा सकें।