कसौली: पंचायत कार्यों को पटरी पर लाने के लिए कर्मचारियों की मांगें माने सरकार: बलवंत ठाकुर

-कहा, पंचायत प्रधान परिषद धर्मपुर करती है मांगों का समर्थन
-मांगें नहीं मानीं तो पंचायत प्रधान परिषद भी बैठ जाएगी हड़ताल पर
जिला परिषद कैडर अधिकारी/कर्मचारी महासंघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज पांचवें दिन में प्रवेश कर गई। इन कर्मचारियों की हड़ताल के कारण पंचायतों के विकास कार्य एवं लोगों के प्रमाण पत्र संबंधित कार्य भी पूरी तरह से ठप हो चुके हैं। मनरेगा कार्यों का मूल्यांकन न होने के कारण मजदूरों को मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है।
इस मुद्दे पर विकास खंड धर्मपुर के प्रधानों ने विकास खंड कार्यालय में बैठक की व सरकार से मांग की कि इन कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि पंचायत के कार्यों को पुन: पटरी पर लाया जा सके सके।
संघ के प्रधान बलवंत ठाकुर ने बताया कि हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की मांगें बहुत बड़ी नहीं हैं। वे कोई ऐसी मांग नहीं कर रहे, जो कि किसी भी तरह से अनुचित हो। उनकी सभी मांगों का पंचायत प्रधान परिषद धर्मपुर समर्थन करती है।
प्रधान द्वारा सरकार को चेताया गया कि यदि कर्मचारी व अधिकारियों की मांगों को शीघ्र पूर्ण नहीं किया गया तो पंचायत प्रधान परिषद भी इन कर्मचारियों के पक्ष में हड़ताल पर बैठने हेतु मजबूर हो जाएगी। पंचायत परिषद ने बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर विभिन्न पंचायत के प्रधान उपस्थित रहे।