कसौली : पंचायत सचिव हड़ताल पर, सिलाई टीचर व ग्रामीण रोजगार सेवकों को काम का जिम्मा

प्रशासन ने पंचयात कार्यालयों में सचिवों की हड़ताल से निपटने के लिए सिलाई टीचरों, ग्रामीण रोजगार सेवकों को पैन पंचायत कार्यालय में कार्य करने के लिए अधिकृत कर लिया है। इनको प्रशिक्षण देने के लिए जिला पंचयात अधिकारी कार्यलय सोलन में 6, 7 अक्तूबर को बुलाया गया है। प्रशिक्षण के लिए आने-जाने का किराया भी दिया जाएगा। प्रशासन ने पंचायतों में लोगों को प्रमाण पत्र व अन्य कागज मिलने में परेशानी न हो, इसके लिए सिलाई टीचरों एवं ग्रामीण रोजगार सेवकों को प्रशिक्षण के बाद पंचायतों में बैठने के आदेश जारी कर दिए हैं। धर्मपुर कार्यालय से लिखित आदेश जारी कर दिए गए हंै।
उधर इस बारे में खंड विकास अधिकारी धर्मपुर रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि पंचायतों में जनता के काम न रुकंे, इसके लिए दसवीं पास सिलाई टीचरों, ग्रामीण रोजगार सेवकों को दो दिन की ट्रेनिंग के बाद पंचयात कार्यालयों में बैठने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि अनुबंध पर लगे चार तकनीकी सहायकों ने हड़ताल छोड़कर वापस ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।