कसौली : कीमती सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने युवक को किया काबू

वेद प्रकाश निवासी पलोग ने 11 सितंबर को कसौली थाने में चोरी होने की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 7 सितंबर को वह अपने घर गांव पलोग जन्माष्टमी का त्योहार मानने के लिए गया था। 9 सितंबर को जब वह अपने गांव से वापस टिकटहट्टी आया तो उसने अपने कमरे की अलमारी से एक सोने की चेन, एक गिटार, एक चांदी की चौकी तथा चांदी के लड्डू गोपाल गायब पाए। इस सारे सामान की कीमत करीब 91,500 रुपये है। शिकायत पर थाना कसौली में चोरी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। मामले की छानबीन के दौरान पुलिस चौकी गढ़खल द्वारा आरोपी शुभम (25) पुत्र ईश्वर निवासी गांव गढ़खल तहसील कसौली को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां से इसका पुुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।