कसौली: एसएचओ यशपाल शर्मा डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित
( words)

जिला सोलन के पुलिस थाना कसौली के एसएचओ यशपाल शर्मा को उनके साहसिक एवं कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने पर राज्यपाल राम प्रसाद शुक्ल द्वारा गत दिवस गेयटी थियेटर, शिमला में डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यशपाल शर्मा मूलत: जिला सिरमौर के धार टी धार क्षेत्र की सैर पंचायत के गांव थान के निवासी हैं। वे 1987 में पुलिस विभाग में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। वर्तमान में थाना कसौली में बतौर एसएचओ कार्यरत हैं। इन्हें पहले भी उत्कृष्ट कार्य के लिए विभाग व सामाजिक संस्थाओं ने कई बार सम्मानित किया है।