कसौली : तकनीकी सहायकों ने विधायक सुल्तानपुरी को सौंपा मांगपत्र

जिला सोलन के विकास खंड धर्मपुर में तैनात तकनीकी सहायक सोमवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी से उनके आवास पर मिले तथा उन्हें मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में बताया गया कि उन्हें पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि विकास खंडों में तैनात तकनीकी सहायक गांवों में विकास कार्यों का प्राकलन आंकलन करते हैं तथा एक तकनीकी सहायक के पास तीन से चार पंचायतों का कार्यभार रहता है।समस्त तकनीकी सहायक जिन्हें वेतन मनरेगा मद से दिया जा रहा है वे भी कभी समय से नहीं मिलता तथा कोई एक दिन भी निश्चित नहीं है। कभी-कभी तो उन्हें तीन-चार महीनों से वेतन के लिए तरसना पड़ता है, जिसके कारण अपने-अपने परिवारों का पालन पोषण तथा एक पंचायत से दूसरी पंचायत में आने जाने में असमर्थ होते जा रहे हैं। जिला परिषद से प्रदेश भर में लगभग 1100 तकनीकी सहायक है, जिनमें से लगभग 650 सहायकों को जिला परिषद ग्रांट इन एड से वेतन मिलता है व मेडिकल, मातृत्व अवकाश, अर्जित अवकाश आदि सुविधाएं मिल रही है ,परंतु 450 तकनीकी सहायकों को इन सभी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। वहीं विनोद सुल्तानपुरी ने आश्वासन दिया कि तकनीकी सहायकों की मांग को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह के समक्ष रखा जाएगा। इस मौके पर संजू देवी, कमल, शिवानी सहित ब्लॉक धर्मपुर के तकनीकी सहायक मौजूद रहे।