कसौली: आठवें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे जिला परिषद कैडर कर्मचारी

पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत जिला परिषद कैडर के कर्मचारी एवं अधिकारियों की अनिश्चितकालीन कलम छोड़ो हड़ताल आज आठवें दिन में प्रवेश कर गई, जिस कारण से ग्राम पंचायत के लोगों को अपने दैनिक कार्यों को करवाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। विकास खंड धर्मपुर के प्रधान परिषद के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर ने बताया कि लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र परिवार नकल व अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र भी प्राप्त नहीं हो रहे हैं और जिस कारण से अन्य संबद्ध विभागों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं प्रमाण अकाल के बिना ग्रामीणों को आय प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र वी जाति प्रमाण पत्र भी जारी नहीं हो पा रहे हैं इस के अतिरिक्त पंचायत में विकास कार्य बिल्कुल ठप हो चुके हैं।
सरकार के आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत का कार्यभार सिलाई अध्यापिकाओं रोजगार सेवकों वी पंचायत में कार्यरत पंचायत चौकीदारों को सोप जा रहा है जो किसी भी प्रकार से तर्कसंगत नहीं लग रहा है क्योंकि बिना प्रशिक्षण के यह कर्मचारी किस तरह इस कार्य को करेंगे। इस वजह से पंचायत की वह विभाग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न लग रहा है तथा पंचायत के प्रधान पदों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने वाला है। यदि किसी प्रशिक्षित कर्मचारियों को पंचायत का कार्य दिया जाएगा तो पंचायत में कार्य चलना संभव नहीं है। यदि ग्राम पंचायत में सचिव, तकनीकी सहायक व अन्य कर्मचारी नहीं होंगे तो पंचायत कार्यालय में पंचायत प्रधानों का बैठना भी अर्थहीन होगा।
अत: विकास खंड धर्मपुर प्रधान परिषद सरकार से निवेदन करती है की पंचायत के साथ इस तरह का बड़ा मजाक न किया जाए व जिला परिषद के अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मचारी व अधिकारियों की इस मांग को शीघ्र पूर्ण कर इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाने की कृपा करें।