बैजनाथ : केसीसी बैंक शाखा पपरोला ने किया वीएलपी शिविर का आयाेजन
( words)

फर्स्ट वर्डिक्ट। बैजनाथ
उपमंडल के तहत पड़ते अप्पर कुकैना गांव में केसीसी बैंक शाखा पपरोला द्वारा वीएलपी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न याेजनाओं की जानकारी मुहैया करवाई गई। याेजनाओं में पीएम जीवन ज्योति सुरक्षा योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना सहित कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर पूनम कुमारी, बीना देवी व संदीप कुमार ने शिविर में उपस्थित लोगों को बैंक से संबंधित कई जानकारियां दी। इसके साथ ही बचत खाता व उससे जुड़े दस्तावेजाें के बारे में भी जानकारी दी गई।