सर्वसम्मति से खेमराज बने प्रधान, नई कार्यकरिणी गठित
( words)

ग्राम पंचायत दाऊटी के गांव सावग में नेहरू युवक मंडल सावग की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वार्षिक चुनाव का आयोजन किया गया जिसमे नई कार्यकारिणी गठित की गई। बैठक में सर्व सहमति से खेमराज को प्रधान,लक्ष्य कौंडल को सचिव,निखिल को उप प्रधान,मुकेश को सह सचिव व हितेश को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा नितिन ,नवनीत,हार्दिक,जितेंद्र,
ग्राम पंचायत दाऊटी के गांव सावग में नेहरू युवक मंडल सावग की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में वार्षिक चुनाव का आयोजन किया गया जिसमे नई कार्यकारिणी गठित की गई।बैठक में सर्व सहमति से खेमराज को प्रधान,लक्ष्य कौंडल को सचिव,निखिल को उप प्रधान,मुकेश को सह सचिव व हितेश को कोषाध्यक्ष बनाया गया।इसके अलावा नितिन,नवनीत,हार्दिक,जितेंद्र, हिमांशु,ललित,प्रद्युमन,सौरव,सं जीव,गोपालचंद व जतिन को नवनियुक्त सदस्य बनाया गया।नवनियुक्त प्रधान खेमराज ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह सही से निर्वहन करेंगे।