ज्वालामुखी : खुडिंयां के बच्चों ने बद्दी में आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते गाेल्ड और सिल्वर

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
बद्दी में हुए लेजेंडस ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिमाचल ताइक्वांडो अकादमी के बच्चों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर किया खुडिंया क्षेत्र का नाम ऊंचा। अकादमी के संचालक सुनील कुमार और मुख्य कोच मीना कुमारी ने बताया कि लड़कियों के वर्ग में अंशिका गोल्ड मेडल, मानवी ठाकुर गोल्ड मेडल, वंशिका सिल्वर मेडल, भैरवी सिल्वर मेडल और लड़कों के वर्ग में आदित्य शर्मा ने गोल्ड मेडल, अथर्व गोल्ड मेडल, कृष्मन ठाकुर सिल्वर मेडल, विकास थापा सिल्वर मेडल और ऋषभ ने कांस्य पदक जीत कर पूरे हिमाचल का और अपने कोच सुनील कुमार और मीना कुमारी का नाम रोशन किया। अकादमी के संचालक सुनील कुमार का कहना है कि हर बार हमारे बच्चे अच्छा परफॉर्म करते हैं और ये सब कुठारी नाथ जी की देन है, जिनकी वजह से बच्चे ऊंचाईयों को छू रहे हैं। हम नाथ जी का दिल से धन्यवाद करते हैं। ज्वाला माता सदा उनको खुशियां और लंबी उम्र दे।