साेलन : किसान सभा ममलीग में कॉलेज और मंडी खोलने के लिए करेगी महापंचायत

फर्स्ट वर्डिक्ट। सोलन
किसान सभा का कहना है कि ममलीग (वाकनाघाट) के आस-पास 10-12 पंचायतें हैं। अफसोस यहां कोई कॉलेज ही नहीं हैं मजबूरन बारहवीं के बाद छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए या तो शिमला जाना पड़ता है या फिर सोलन। बहुत से छात्र इसी परेशानी के चलते बीच में ही पढ़ाई छोड़ जाते हैं। दूर पढ़ाई के लिए जाने पर सारा समय बर्बाद हो जाता है।यही नहीं यदि वे वहां जाकर पढ़ाई करने की सोचें तो महंगे रेंट पर पर कमरा लेना पड1ता है। कई छात्र बहुत गरीब होते हैं।
अतः वे किराए का कमरा लेने में असमर्थ होते हैं। अतः किसान सभा की क्षेत्रीय कमेटी ममलीग ने कॉलेज खोलने की मांग की है, ताकि छात्रों को अपनी पढ़ाई बीच में ही न छोड़नी पड़े। इसके अतिरिक्त किसान सभा ने ममलीग में सब्जी मंडी का निर्माण करने की भी मांग उठाई है। इसलिए किसान सभा यह मांग करती है की ममलीग में सब्जी मंडी का निर्माण भी किया जाए। इन दो मागों को लेकर के किसान सभा क्षेत्रीय कमेटी ममलीग 25 अप्रैल को महापंचायत कर रणनीति बनाएगी।