धर्मशाला : जिला के सभी अस्पतालों में कोविड-19 'मॉक ड्रिल' का किया आयोजन

पंकज सिंगटा । धर्मशाला
भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला कांगड़ा के सभी अस्पतालों (स्वास्थ्य संस्थानों) में कोविड-19 मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया इस मॉक ड्रिल में कोविड-19 के बढ़ते हुए खतरे को मध्य नजर रखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थानों और अस्पतालों में कोविड-19 से निपटने के लिए सभी संसाधनो का जायजा लिया गया, जिसमें पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, करोना टेस्टिंग किट, पीपी किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, अस्पतालों में बेड कैपेसिटी, वेंटिलेटर सपोर्ट व आइसोलेशन वेडस का निरीक्षण किया गया।उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा का स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे पास जरूरी सभी संसाधन उपलब्ध है। आगे जानकारी देते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रम कटोच ने बताया ने बताया की जिला कांगड़ा में टोटल बेड 3420 हैं।
जिनमें से 671 कोविड डेडीकेटेड बेड हैं तथा 611 बेड विद ऑक्सीजन उपलब्ध है। जिला में 66 आईसीयू बेड्स और 193 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। इसके साथ-साथ चार पीएसए प्लांट फंक्शनल है, जिनमें से तीन 1000 एलपीएम कैपेसिटी के साथ तथा एक 800 एलपीएम कैपेसिटी के साथ है। यह प्लांट सिविल अस्पताल नूरपुर, पालमपुर, जोनल अस्पताल धर्मशाला तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में उपलब्ध है। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. तरुण सूद ने बताया की जिला कांगड़ा में कोविड की मौजूदा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। लोगों से आग्रह है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा यथासंभव कोविड अनुरूप व्यवहार को बनाए रखें, ताकि हम कोविड रूपी आपदा से बचे रहे।