कुल्लू : कंगना रनौत पर दर्ज हो देशद्रोह का मुक़दमा-NSUI
 
                                        बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत के खिलाफ मनाली में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। देश की आजादी का साल 2014 बताकर कंगना विवादों में घिर गई हैं। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज बॉलीवुड स्टार कंगना के मनाली स्थित घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कंगना के घर के बाहर शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने कहा कि हम देश का अपमान सहन नहीं करेंगे।वंही कार्यकर्ताओं ने कंगना से पद्मश्री वापस लेने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि किसी को भी आजादी की लड़ाई या फिर स्वतंत्रता सेनानियों पर नकारात्मक टिप्पणी करने का हक नहीं है। ऐसा करना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की आलोचना कदापि सहन नहीं की जा सकती है। NSUI मांग करती है कि जल्द से जल्द कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करे व कंगना का पद्मश्री वापिस लिया जाए ।

 
			        