कुनिहार : कन्या विद्यालय कुनिहार में जमा दो का परिणाम शत-प्रतिशत
( words)

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में जमा दो का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में विद्यालय की 23 छात्राओं ने जमा दो की परीक्षा दी थी, जिसमें सभी छात्राओं ने अच्छे अंक लेकर सफलता प्राप्त की। परीक्षा परिणाम में 15 छात्राएं प्रथम श्रेणी और 8 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में पास हुई हैं। कुमारी दीपाली ने 500 में से 414 अंक हसी कर प्रथम स्थान, गौरी कंवर ने 407 अंक लेकर दूसरा व महक 397 अंक लेकर कक्षा में तीसरे स्थान पर रही। प्रधानाचार्य ने सभी छात्राओं, अभिभावकों व अध्यापकों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी है।