कुनिहार : बीएल स्कूल कुनिहार का जमा 2 विज्ञान एवं वाणिज्य का परिणाम शत-प्रतिशत
( words)

बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की बारहवीं कक्षा का विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का वार्षिक परिणाम शत प्रतिशत रहा I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है कि इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। साइंस संकाय में वैशाली ने 450 अंक लेकर प्रथम स्थान, तानिया ने 441 अंक लेकर दूसरा स्थान, निखिल कुमार ने 437 अंक लेकर तीसरा स्थान और वाणिज्य संकाय में कृतिका ने 424 अंक लेकर प्रथम स्थान, याशिका ठाकुर ने 400 अंक लेकर दूसरा स्थान, मनीषा ने 399 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
वहीं, कला संकाय में कविता चौधरी ने 425 अंक लेकर पहला स्थान, सोम्या गर्ग ने 414 अंक लेकर दूसरा स्थान और अंकिता वर्मा ने 391 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया हैI विद्यालय अध्यक्ष और मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने इन सभी विद्यालय टोप्पेर्स और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बताया कि अध्यापकों की मेहनत और अभिभावकों के आशीर्वाद से यह संभव हो पाया हैI विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तनवर व सभी सदस्यों ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों तथा उनके अभिभावकों को व विद्यालय के अध्यापकों को बधाई दी है I