कुनिहार: 3 किलो 547 ग्राम चूरा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार
( words)

पुलिस थाना कुनिहार की एक टीम 30 सितंबर को गश्त पर थी तो शाम को सनोग गांव के पास कुनिहार-धर्मपुर सड़क पर दाहिने किनारे एक ट्रक खड़ा था। पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर उपरोक्त ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक के अंदर एक कैरी बैग में रखे प्लास्टिक लिफाफे के अंदर 3 किलो 547 ग्राम चूरा पोस्त (भूक्की) पाया गया। ट्रक में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गौरव सिंह पुत्र विक्रम सिंह गांव व डाकघर हरिपुर बताया। आरोपी के खिलाफ थाना कुनिहार में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में आगामी जांच जारी है।