कुनिहार : बीएल स्कूल में बीपीएल बच्चों के लिए पहली व छठी कक्षा में निशुल्क प्रवेश हेतु मांगे आवेदन

बीएल पाठशाला कुनिहार ने 1 अप्रैल से 17 अप्रैल तक बीपीएल व वंचित समूहों के परिवारों से पहली व छठी कक्षा में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। पहली अप्रैल से स्कूल का शैक्षणिक सत्र 2023 -24 शुरू हो रहा है। विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि इस विद्यालय में हर वर्ष की भांति इस चल रहे सत्र में लगभग 220 बच्चों की आधी फीस माफ़ की गई है और लगभग 32 बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैंI प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अनुसार निजी स्कूलों में 25 % सीटों को निशुल्क शिक्षा हेतु बीपीएल और वंचित समूहों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित करना सुनिशिचित किया गया है I प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक सोलन दीवान चंदेल ने बताया कि पहली से 8वीं तक हर निजी स्कूल में 25 % सीटों को निशुल्क शिक्षा देना आरटी एक्ट के अनुसार ज़रूरी है।
इस बारे में सभी निजी स्कूलों को बताया गया है और बीएल पाठशाला कुनिहार इस प्रकार की निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की हमने बीपीएल और वंचित समूहों के परिवारों के बच्चों के लिए पहली और छठी कक्षा में छह-छह सीटों के लिए निशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन 1 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मांगे गए हैं। अगर कोई अभिभावक पहली और छठी कक्षा में अपने बच्चों को निशुल्क प्रवेश करवाना चाहता है तो कृपया अपने साथ वैध बीपीएल प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज़ फोटो और पिछली क्लास का अंक प्राप्त प्रमाण पत्र लेकर अपने बच्चे का आवेदन विद्यालय में 1 अप्रैल से 17 अप्रैल तक जमा करवा दे। उसके बाद 18 अप्रैल को 11 बजे से 1 बजे सभी आवेदनकर्ता विद्यार्थियों के लिए चयन की प्रक्रिया की जाएगी I परिणाम के बाद चयनित विद्यार्थियों के अभिभावक को बता दिया जाएगा और सूची को 20 अप्रैल को नोटिस बोर्ड पर लगा दिया जाएगा।