कुनिहार: मां-बाप को पीटने के आरोप में दो युवकों पर मामला दर्ज

थाना कुनिहार में गांव दवाड डाकघर जुब्बला के एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों के खिलाफ उससे व उसकी पत्नी से मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव दवाड के एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ कि जब वह अपने घर पर था और इसकी पत्नी पुश्तैनी घर पर लाहुली में गई थी तो इसके दो लड़के घर पर आए तथा इसे गाली-गलौज व धमकियां देने लगे। उसने अपनी पत्नी को फोन पर सारी बात बताई, जो घर वापस आई और दोनों बेटों को समझाने लगी जिस पर दोनों लड़के उससे मारपीट करने लगे। जब वह अपनी पत्नी को छुड़ाने लगा तो दोनों लड़कों ने उससे भी मारपीट की।
पुलिस ने पति-पत्नी का सिविल अस्पताल कुनिहार में मेडिकल करवाया। मेडिकल रिपोर्ट व शिकायत पत्र के आधार पर थाना कुनिहार में दोनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वॉटर सोलन अनिल धौलटा ने की है।