कुनिहार : बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए कुनिहार में समुदाय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

प्राथमिक केंद्र विद्यालय कुनिहार में समुदाय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्राइमरी विद्यालय केंद्र कुनिहार, उच्चा गांव, बवासी, खरड़हट्टी एवं वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केंद्र कुनिहार के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के करीब 50 एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीपीईओ अर्की खंड श्याम लाल वर्मा ने किया। इस दौरान स्त्रोत व्यक्तियों में रमेश भारद्वाज व भगत राम ठाकुर ने एसएमसी सदस्यों के साथ नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा की गई।
इस दौरान स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा बच्चों की आदत सुधार, खेल-खेल में शिक्षा, टीएलएम गतिविधि आधारित शिक्षण, सीसीएफ मूल्यांकन जांच व छठी कक्षा से व्यवसायिक शिक्षण बारे चर्चा हुई एवं विद्यालय प्रबंधन में बच्चों की शिक्षा व प्रगति रिपोर्ट जांच हेतु मासिक अभिवावक बैठक का आयोजन करना, एमडीएम प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, नशा निवारण मोबाइल के उपयोग से बच्चों को दूर रखना व खेलकूद आयोजन सहित कई विषयों पर नई शिक्षा नीति के अंतर्गत चर्चा हुई।