कुनिहार : बीएल सेंट्रल स्कूल कुनिहार में मनाया पर्यावरण दिवस

बीएल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लायन इको क्लब के विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेटों व एनएसएस स्वयंसेवकों और स्काउट एंड गाइड तथा प्रभारी अध्यापकों ने पर्यावरण दिवस पर कुनिहार कस्बे में रैली निकल कर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया I पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने पौधारोपण किया और सभी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की प्रातः कालीन सभा के दौरान पर्यावरण को बचाए रखने तथा स्वस्थ रखने के लिए सभी बच्चों को जागरूक किया गया। पेड़ों को अधिक से अधिक लगाने व पेडों को काटने पर रोक लगाने का अनुरोध किया ,इसमें लायन इको क्लब प्रभारी ज्योतिका शर्मा ,एनसीसीके प्रभारी अमर देव और एनएसएस प्रभारी पूनम शर्मा, स्काउट एंड गाइड के सूर्य प्रकाश व् पिंकी कुमारी भी बच्चों के साथ मौजूद रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की पर्यावरण दिवस पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी व कला प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया, जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया| विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुधारना सरकार की ही नेतिक जिमेदारी नही इसके लिए हमे हर संभव प्रयास करना चाहिए जैसे पेडों से हमारा जीवन है तो हमारा भी यह कर्त्तव्य बनता है की हम पेड़ों को काटने से बचाएं।
लायन इको क्लब प्रभारी ज्योतिका शर्मा ने भी बच्चों को पर्यावरण दिवस के महत्व और पर्यावरण संरक्ष्ण हेतु जानकारी प्रदान की। विद्यालय प्रन्बंदन समिति अध्यक्ष और अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने भी बच्चों को पर्यावरण दिवस की बधाई दी और पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा और पेड़ों को लगाने व उनको संरक्षित करने का सन्देश दिया है। इस अवसर पर विद्यालय कि मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी, सभी सदनों के प्रभारी शिवानी शर्मा , अन्य अध्यापक और सभी बच्चे मोजूद रहे Iअंत में सभी के लिए फल बांटे गए।