कुनिहार: स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में गरिमा ने झटका पहला स्थान
( words)

भारतीय मानक ब्यूरो के सौजन्य से कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता पीने के पानी विषय पर आयोजित की गई। इसमें पाठशाला की 50 छात्राओं ने भाग लिया। भारतीय मानक ब्यूरो की अधिकारी शबनम की विशेष उपस्थिति में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में जमा दो कक्षा की छात्रा गरिमा ने पहला, कक्षा नवीं की छात्रा तनवी ने दूसरा, जमा दो की छात्रा पूजा ने तीसरा व हसिनी भारद्वाज ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इन छात्राओं को विद्यालय प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा द्वारा नकद पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय की सभी छात्राएं व स्टाफ मौजूद रहे।