कुनिहार : बवासी स्कूल की छात्राएं एकांकी प्रतियोगिता में जिले में अव्वल

धर्मपुर में संपन्न हुई अंडर-19 छात्राओं की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ग्रामीण परिवेश के विद्यालय बवासी की छात्राओं ने एकांकी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर अपने अभिनय की छाप छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की छात्राओं रिद्धिमा, हिमानी, बनिता, कशिश, श्रीयांशी, चारु, भूमिका, आंचल, अंबिका व प्रियंका द्वारा प्रस्तुत की गई कहानी 'एक कहानी ऐसी भीÓ एकांकी के माध्यम से एक महिला के उत्पीड़न में दूसरी महिला के सहयोगी न बनने हेतु जागरूकता लाने का प्रयास को मंच पर जोरदार अभिनय से प्रस्तुत किया व जिला स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया।
विद्यालय पहुंचने पर इस कहानी के किरदार निभाने वाली छात्राओं का प्रधानाचार्य मान सिंह ठाकुर द्वारा स्वागत किया गया व इस एकांकी में प्राण डालने वाले हर एक सहयोगी अध्यापकों के प्रयास की सराहना की व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।