कुनिहार : प्राथमिक स्कूल शलाह में स्मार्ट क्लासरूम का शुभारंभ

शिक्षा खंड कंडाघाट की राजकीय प्राथमिक पाठशाला शलाह में स्कूल प्रबंधन समिति, अध्यापकों, अभिभावकों और अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से स्मार्ट क्लासरूम का शुभारंभ हो गया है। क्लासरूम का शुभारंभ ग्राम पंचायत सतड़ोल के प्रधान हरबिंदर शरेरा के द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया गया। इस स्मार्ट क्लासरूम में कंप्यूटर, खिलौना बैंक और 43" का स्मार्ट TV स्थापित किया गया है।
स्मार्ट क्लासरूम बनाने का मुख्य श्रेय विद्यालय प्रभारी प्रदीप कुमार की सोच को जाता है। इससे पूर्व अध्यापक प्रदीप कुमार जिन भी पाठशालाओं में रहे हैं, वहां भी उन्होंने समुदाय उन्मुखीकरण करके SMC और समुदाय के सहयोग से इसी प्रकार से स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए हैं, जो विद्यार्थियों के समुचित शिक्षण अधिगम में बहुपयोगी सिद्ध हुए हैं। इस पाठशाला में अध्यापक प्रदीप कुमार ने पहल करते हुए स्वयं के वेतन से विद्यालय में कंप्यूटर स्थापित किया है। इस पहल के लिए प्रधान ग्राम पंचायत सतड़ोल, हरबिंदर शरेरा ने प्रदीप कुमार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने स्कूल प्रबंधन समिति, अध्यापकों और अभिभावकों को विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के स्मार्ट साधनों की सहायता से बच्चों को कोई भी विषय सिखाना व सीखना सरल हो जाता है। बच्चे पढ़ाई का आनंद लेकर नई नई चीजें सीखते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरबिंदर शरेरा सहित पाठशाला प्रभारी प्रदीप कुमार, सहयोगी शिक्षक ज्ञान सिंह, SMC अध्यक्ष संजय कुमार सहित खेमराज, संतोष, रेखा शर्मा, श्यामा ठाकुर, सीमा हरनोट, कमलेश एवं राजेश कुमार उपस्थित रहे।