कुनिहार : इनरव्हील क्लब शिमला ने शलाह स्कूल में स्थापित किया वर्षा जल भंडारण टैंक

राजकीय प्राथमिक पाठशाला शलाह में इनरव्हील क्लब शिमला द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्षा जल भंडारण टैंक स्थापित किया गया। जानकारी देते हुए पाठशाला प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि शलाह स्कूल पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु संवेदनशील बनाने के लिए प्रयत्नशील है। इस पाठशाला के विद्यार्थी भावी जीवन में भी पर्यावरण प्रहरी के रूप में काम कर सकें, इसलिए उनमें इस तरह के गुणों का विकास करना हमारा लक्ष्य है।
विद्यालय के आग्रह पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ. अल्का शर्मा का राजकीय प्राथमिक पाठशाला शलाह में बच्चों व स्टाफ को विशेष सान्निध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने स्कूल को ग्रीन स्कूल बनाने के आग्रह को स्वीकार किया और विद्यालय में जल संरक्षण के लिए व्यवस्था करने व विद्यालय विकास के लिए बहुमूल्य वित्तीय सहायता प्रदान की। साथ ही विद्यार्थियों के लिए क्लब की ओर से T-Shirts भी प्रदान कीं। विद्यालय में सोलर लाइट भी लगाई गई।
डॉ. अल्का शर्मा ने पाठशाला में बच्चों की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की और पाठशाला के विकास के लिए भविष्य में भरपूर सहयोग देने की बात की। पाठशाला प्रभारी प्रदीप कुमार ने क्लब का पाठशाला के विकास में दिए गए इस योगदान के लिए धन्यवाद किया।