कुनिहार: साइक्लिंग में कोमल ने हासिल किया प्रथम स्थान

नियमित साइकिल चलाने से शरीर फिट और तंदरुस्त रहता है कुछ ऐसा ही संदेश छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में दिया गया। वर्ल्ड साइक्लिंग डे पर विद्यालय एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित साइक्लिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने हरि झंडी दिखा कर किया। करीब 20 छात्र-छात्राओं ने विद्यालय स्टेडियम में साइकिल रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रा वर्ग में एनएसएस सवयंसेवी कोमल ने पहला स्थान प्राप्त किया व छात्र वर्ग में सन्नत व अभिनव ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया।
प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता विद्याथियों को बधाई देते हुए कहा कि साइक्लिंग हमारे स्वास्थ्य के लिये अनिवार्य है। साइक्लिंग से शरीर फिट व तंदरुस्त रहता है। कुनिहार क्षेत्र तो भगोलिक दृष्टि से समतल क्षेत्र है। यहां पर का उपयोग करके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है।