कुनिहार: विधायक सुल्तानपुरी ने हरिपुर, पट्टाबरावरी व जाबल-झमरोट में लिया नुकसान का जायजा
( words)

कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिपुर, पट्टाबरावरी व जाबल झमरोट पंचायतों का दौरा किया व अभी हाल में हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। कांग्रेस कमेटी जिला सोलन के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक ने जाबल झमरोट के बणी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा और निरीक्षण किया और आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर हालत को देखते हुए सहायक अभियंता लोक निर्माण सब डिवीजन सुबाथू को शीघ्र आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत के निर्देश दिए।
इसके पश्चात कोटी गांव के लोगों से मिले। जहां पर महिलाओं ने पानी की समस्या का मुद्दा उठाया। विधायक ने जल शक्ति विभाग को इस समस्या को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए। कोटी तथा दुगड़ी की महिलाओं ने महिला मंडल भवन निर्माण की मांग रखी जिसके लिए विधायक ने पंचायत में प्रस्ताव डालकर जमीन के कागज व एस्टीमेट तैयार करके शीघ्र भेजने की बात कही। साथ में खेल मैदान के लिए बाउंड्री वाल निर्माण के लिए एस्टीमेट देकर राशि देने की बात कही। इसके बाद विधायक ने देलगी गांव में भारी बारिश से सड़क व डंगो का हुआ नुकसान का जायजा लेकर सरकार से उचित राशि स्वीकृत करवाने की घोषणा की।
विधायक ने जाबल झमरोट पंचायत के रिंवी गांव के लोगों की समस्याएं सुनी और भारी वर्षा से हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया। साथ ही विधायक ने इस गांव में खेल मैदान व पार्क बनाने के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा तथा श्मशानघाट मार्ग के लिए 3 लाख की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कसौली, महासचिव रोशन ठाकुर, शिव दत्त ठाकुर, जिला सोलन कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप तथा अन्य मौजूद रहे।