कुनिहार: रिंवीं में लाखों के विकास कार्यों की घोषणाएं करने के लिए विधायक सुल्तानपुरी का जताया आभार
( words)

गांव में युवक मंडल ने किया विशेष बैठक का आयोजन
ग्राम पंचायत जाबल झमरोट के गांव रिंवीं में युवक मंडल के द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सुभाष भारद्वाज ने की। इसमें गांव के सभी लोगों ने भाग लिया। बैठक में सुभाष भारद्वाज ने बताया की 9 अगस्त को कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने गांव में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय दौरा किया। जहां पर उन्होंने बारिश से क्षतिग्रस्त हुए सोमा देवी के मकान को बनाने के लिए सरकार से राशि देने की घोषणा की। वहीं गांव में काफ़ी समय से चली आ रही पीने के पानी की मुख्य समस्या को हल करने के लिए निर्देश दिए।
विधायक ने स्यांवा से रिंवीं सड़क के लिए पांच लाख रुपये, गांव में थ्री फेस लाइन की मरम्मत करवाने, गांव में मैदान व पार्क बनाने के लिए पांच लाख रुपये व रिंवीं गांव से शमशान घाट मार्ग रास्ते के लिए तीन लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। इसके अलावा बच्चों को नशे व मोबाइल फोन से दूर रखने के लिए गांव में अंडर ग्राउंड बैडमिंटन कोर्ट बनाने के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। इसके लिए सभी ग्रामवासियों ने विधायक सुल्तानपुरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज तक किसी भी विधायक ने रिंवी गांव के बारे में न तो कुछ सोचा ओर न ही कुछ किया। उन्होंने बताया कि जैसे ही सड़क व पानी की समस्या ठीक होगी उसी समय गांव में एक विशाल धन्यवाद जनसभा का अयोजन किया जाएगा, जिसमेें विधायक विनोद सुलतान पुरी का स्वागत व धन्यवाद किया जाएगा। बैठक में मनोज भारद्वाज, दिवेश, अखिल,पुनीत, विनय, सोनु,बृजेश,कैलाश, भानु, स्मृति,वान्या, परी, सरला,हेमा, सुनीता, कावेरी आदि मौजूद रहे हैं।