कुनिहार : राज्य विद्युत परिषद पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन कुुनिहार ने की मासिक बैठक

राज्य विद्युत परिषद पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की उप इकाई कुनिहार की मासिक बैठक का सोमवार को आयोजन इकाई अध्यक्ष रत्न तनवर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में इकाई महासचिव रमेश कश्यप ने बोर्ड की गतिविधियों के बारे में सदस्यों को अवगत करवाया। उसके बाद अध्यक्ष ई. रत्न तनवर ने बोर्ड के अकाउंटस विंग द्वारा 31.12.2015 के बाद रिटायर्ड कर्मचारियों की डेढ़ वर्ष बाद भी पे फिक्शेसन न करने में उदासीन रवैया अपनाने व बोर्ड प्रबंधकों द्वारा उन पर पकड़ न होने के कारण हो रही देरी व असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार झेल रहा रिटायर्ड कर्मी बोर्ड की ओर अपना पे स्केल व डीपी का एरियर के लिए देख रहा है। इसके अलावा मांग की गई कि बोर्ड एरियर का भुगतान तत्काल रूप से एकमुश्त करे, ताकि पेंशनर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बिना चिंता के कर सकं।
सदस्यों ने बोर्ड से आग्रह किया कि फिक्सड मेडिकल भत्ते की ऑप्शन के लिए रिटायर्ड कर्मचारियों को एक मौका प्रदान किया जाए, ताकि लोग अपनी ऑप्शन को रिवाइज कर सकें। साथ ही सेवारत कर्मचारियों की तरह पेंशनर्स को भी उनकी दी गई सेवाओं के सम्मान में विद्युत भत्ता प्रदान किया जाए।