कुनिहार : बीएल स्कूल कुनिहार में धूमधाम से मनाया मातृ दिवस

बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की सह सचिव किरण लेखा ने मुख्यातिथि और मुख्याधापिका सुषमा शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों और उनकी माताओं ने भाग लिया।
मुख्यातिथि किरण लेखा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एलकेजी कक्षा के बच्चों द्वारा वेलकम नृत्य पेश कर सबका स्वागत किया गया। उसके बाद हर बच्चे की माता ने अपने-अपने बच्चे के साथ मिलकर अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें हिमाचली नाटी, एकल नृत्य, सिरमौरी नाटी, भाषण आदि प्रस्तुति दी गई। इस समारोह में बच्चों की माताओं के लिए विभिन्न प्रकार की गेम्स का आयोजन भी किया गया था। उम्दा प्रदर्शन करने वाली माताओं को मुख्यातिथि द्वारा भेंट देकर सम्मानित किया गया।