कुनिहार : द एसवीएन स्कूल में सरस्वती पूजा व हवन से नए सत्र का आगाज

द एसवीएन स्कूल बड़ोरघाटी कुनिहार में सरस्वती पूजा व हवन के साथ नए सत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन टीसी गर्ग व पुष्पा गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। पंडित अजय व आशीष वशिष्ठ ने मंत्रोच्चार के साथ बच्चों को सनातन धर्म के बारे में अवगत करवाया। विद्यालय के सभी अध्यापकों व बच्चों ने यज्ञ में आहुतियां डालकर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की।
पूजा समाप्त होने के बाद सभी बच्चों व अध्यापकों को प्रसाद वितरित किया गया। विद्यालय के निदेशक लुपिन गर्ग व सोना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और आप सभी को हर क्षेत्र में उन्नति प्रदान करें। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य उमा शर्मा, कमलेश कुमारी, लालिमा जोशी, शिखा शर्मा, मुकेश रतेवाल, आकाश ठाकुर, पुनम, कृष्णा, शीतल, मधु, कुशुम, सीमा, शांता, दिव्या पांडे, सैमुअल सांगमा व बच्चों सहित अभिभावक मौजूद रहे।