कुनिहार : पेंशनर्ज ने मांगा फिक्स मेडकल भत्ते का विकल्प

राज्य विद्युत बोर्ड पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की कुनिहार इकाई ने की बैठक
राज्य विद्युत बोर्ड पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की कुनिहार इकाई ने मासिक बैठक का आयोजन एक निजी होटल में इकाई अध्यक्ष ई. रत्न तनवर की अध्यक्षता में किया। बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सबसे पहले सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर आपदा में जान गंवाने वाले लोगोंं को भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके उपरांत इकाई की सदस्यता ग्रहण किए नए सदस्यों का फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया। सदस्यों ने प्रदेश सरकार से एक सुर में मांग की कि संशोधित वेतनमानों का बकाया एरियर तथा 8 प्रतिशत डीए/डीआर एकमुश्त पेंशनर्ज को दिया जाए।
बोर्ड से मांग की गई कि पेंशनर्ज को संशोधित वेतनमानों के अनुसार फिक्स मेडकल भत्ता लेने के लिए ऑप्शन देने का एक मौका प्रदान किया जाए। यह भी मांग की गई कि 1.1.16 के बाद रिटायर हुए सभी पेंशनर्ज को संशोधित पेंशन निर्धारण की कॉपी उपलब्ध करवाई जाए। बैठक में यह भी मांग की गई कि बोर्ड कर्मचारियों को ओपीएस जल्द से जल्द लागू की जाए।
ई. रतन तनवर ने बोर्ड से आग्रह किया कि राज्य महासचिव द्वारा लिखे गए पत्रों का संज्ञान लेकर नेशनल पेंशन निर्धारण उचित फार्मुले के तहत सही से किया जाए तथा अकाउंट विंग की शाखाओं में उचित समन्वय बनाया जाए, ताकि कर्मचारियों की गलती का दंड पेंशनर्स को न भुगतना पड़े।
बैठक में रत्न तनवर, रुपेेंद्र कौशल, आरपी तनवार, रमेश कश्यप, देवी सिंह तनवर, हेम चंद तनवर, रामदास तनवर, गोपाल गर्ग, ओमी दत्त शांडिल, प्रेमसिंह चौहान, नरेंद्र्र सिंह पाल, देवी चंद, सोहन लाल, रूप राम पाल, परमा नंद संत राम कश्यप, सुरेश शमा, कैलाश शर्मा, देशराज पाठक, दलीप कुमार, ओम प्रकाश, ललित सेन, कालु राम, चेतराम, धर्म सिंह, बाबूराम ठाकुर, कमल कांत, भुवनेश आदि पेंशनर उपस्थित रहे।