कुनिहार : पेंशनर्स ने सरकार से मांगी महंगाई भत्ते की बकाया राशि
( words)

पेंशनर्स एसोसिएशन इकाई कुनिहार की मासिक बैठक इकाई अध्यक्ष जगदीश सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सरकार से महंगाई भत्ते की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने का अनुरोध किया गया। सरकार से यह भी मांग की गई कि 2016 के बाद रिटायर हुए पेंशनरों को बढ़ी हुई पेंशन की अदायगी शीघ्र की जाए। बैठक में सभी कार्यकारिणी के सदस्यों से आग्रह किया गया कि हर महीने की 7 तारीख को पेंशनर कार्यालय कुनिहार में बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि पेंशनरों की समस्या पर चर्चा कर उनका हल किया जा सके।