कुनिहार: पेंशनरों ने लंबित मेडिकल बिलों की अदायगी न होने पर जताया रोष

-कृष्णगढ़ में हुई पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की जिला स्तरीय बैठक में कई मुद्दों पर हुआ मंथन
-अखिल भारतीय पेंशन दिवस मनाने पर भी की गई चर्चा
-जल्द से जल्द जेसीसी की बैठक बुलाने की मांग भी की
पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन सोलन की जिला स्तरीय कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक कृष्णगढ़ में हुई। बैठक की जिला अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष केडी शर्मा ने कहा कि जनवरी 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स के छठे वेतन आयोग के तहत पे फिक्सेशन का मामला महालेखाकार कार्यालय शिमला में लंबित पड़ा है।
इसके अलावा पेंशन भोगियों को अभी तक कुल एरियर का 20 प्रतिशत राशि तथा लिवइन कैशमेेंट व अन्य भत्ते भी नहीं मिले हैं। बैठक में पेंशनरों ने पेंडिंग मेडिकल बिलों की अदायगी न होने पर भी रोष व्यक्त किया। पेंशनरों ने एकजुट होकर कहा कि विभिन्न विभागों में चार-चार, पांच-पांच सालों से मेडिकल के बिल पेंडिंग पड़े हैं, जिसकी अदायगी शीघ्र की जाए। बैठक में अखिल भारतीय पेंशन दिवस मनाने बारे भी चर्चा की गई।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीआर भारद्वाज ने कहा कि 27 मई को संघ ने उपायुक्त सोन के समक्ष संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक बुलाने की मांग रखी थी, जो किन्ही कारणों से नहीं हुई है। पेंशनरों ने शीघ्र ही जेसीसी की बैठक बुलाने की मांग भी की।
इस बैठक में जिला प्रेस सचिव डीडी कश्यप, जगदीश पंवर, राम लाल शर्मा, मनसा राम, ईश्वर दत्त शर्मा, नरेश कुमार शर्मा, कैलाश शर्मा, जिया लाल ठाकुर, जगदीश सिंह, चेतराम भारद्वाज, राजेेंद्र शर्मा, रूपराम शर्मा, सूर्यकांत जोशी, रोशन लाल, उदयराम चौधरी, नरेश घई, मनोहर सिंह कंवर, अंजना शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।