कुनिहार : पुलिस ने दो व्यक्तियों से 4 ग्राम चिट्टा किया बरामद
( words)

कुनिहार पुलिस ने गरौण घाटी के पास नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र के चलते नाकाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा सुबाथू की तरफ से आ रही गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी तो उसी समय सुबाथू की तरफ से आ रही गाड़ी HP 67A 0846 में डैशबोर्ड के अदंर एक पारदर्शी पोलेथिन की पन्नी में फॉयल पेपर के अंदर 4 ग्राम चिट्टा पाया गया। गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों अनीश मोहम्मद हाटकोट व करुण सिंह जसवाल गांव सायरी ने पूछने में बताया कि वे इसका इस्तेमाल खुद करते हैं। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी सोलन भीष्म ठाकुर ने की है।