कुनिहार पुलिस ने बवासी में एक दुकान से बरामद की 58 बोतल देसी शराब
( words)

पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक व्यक्ति पर दुकान में 58 बोतल देशी शराब रखने का मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना कुनिहार एएसआई केशव राम पुलिस टीम के साथ गम्बरपुल, मान, बवासी आदि स्थानों पर गस्त पर थे। जब पुलिस टीम गस्त के दौरान गांव बवासी एक दुकान पर पहुंची तो दुकान मालिक प्रताप सिंह पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। दुकान में कोई मादक पदार्थ व अन्य संदिग्ध वस्तु होने का शक होने पर दुकान की तलाशी लेने पर दुकान के अंदर एक कोने में छुपाकर रखी 58 बोतल देसी शराब की बरामद हुई। जानकारी देते हुए डीएसपी सोलन भीष्म ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।