कुनिहार: चौधरी कॉम्प्लेक्स में 27 को होगी पूर्व सैनिक लीग कुनिहार की त्रैमासिक बैठक

पूर्व सैनिक लीग कुनिहार इकाई की त्रैमासिक बैठक 27 अगस्त को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह कुनिहार के सामने चौधरी कॉम्प्लेक्स में इकाई अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह कंवर की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि लीग के सभी पूर्व सैनिक भाइयों व वीर नारी बहनों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में बैठक में पहुंचे, ताकि पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर मिलजुलकर चर्चा व विचार-विमर्श किया जा सके। उन्होंने बताया कि जो पूर्व सैनिक हाल ही में पेंशन आए है व जो पूर्व सैनिक अपनी आयु के 80 वर्ष पूरे कर चुके है उन्हें लीग का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्ष ने सभी पूर्व सैनिकों व वीर नारियों से आग्रह किया है कि अपने साथ जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आए, ताकि उनमें जो कमियां है उन्हें दूर किया जा सके।