कुनिहार: केंद्रीय मंत्री अनुराग से उठाई बास्केटबॉल टीम के कोच व कप्तान को पुरस्कृत करने की मांग

अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ (पंजी) नई दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल ने संघ के अध्यक्ष केएम लाल की अध्यक्षता में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की तथा जर्मनी (बर्लिन) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक खेलों में टीम इंडिया को बास्केटबॉल में स्वर्ण पदक जीतने वाले हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के कुनिहार से संबंध रखने वाले मुख्य कोच राज कुमार पाल तथा टीम के कप्तान अवनीश कौंडल के बारे में चर्चा की।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएम लाल ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से अनुरोध किया कि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें उचित पुरस्कार राशि तथा कोच को नौकरी में पदोन्नति किया जाना चाहिए और बेरोजगार कप्तान खिलाड़ी को केंद्र सरकार अथवा प्रदेश सरकार में नियमों के अनुसार नौकरी भी दी जानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में संघ के राष्ट्रीय महासचिव राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष शीश राम पाल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।