कुनिहार: सतीश कश्यप खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को कल करेंगे सम्मानित
( words)

छात्र विद्यालय कुनिहार में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर 27 सितंबर को कांग्रेस अर्की मंडल अध्यक्ष सतीश कश्यप मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर व आयोजन कमेटी सचिव बीएस ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सोलन क्रीड़ा संघ द्वारा जिला स्तरीय अंडर 14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसका 27 सितंबर को समापन होगा। समापन अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सतीश कश्यप मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचकर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।