कुनिहार: सायरी पुलिस ने व्यक्ति की गाड़ी से दो पेटी देसी शराब की बरामद
( words)

थाना कुनिहार के अंतर्गत सायरी पुलिस ने गस्त के दौरान एक व्यक्ति की गाड़ी से दो पेटी देसी शराब की बरामद कर मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस चौकी सायरी से जब पुलिस गश्त व यातायात चेकिंग पर थी तो नजदीक पटवार खाना (सायरी) सड़क शिमला-नालागढ़ पर शिमला की तरफ से एक पिकप गाड़ी को सड़क के किनारे लगवाकर चालक को गाड़ी के कागजात चेक करवाने को कहा गया।
परंतु चालक रोहित कुमार निवासी कुनिहार गाड़ी के कोई भी दस्तावेज पेश न कर सका। इस पर पुलिस ने गाड़ी को चेक किया गया, जिसमें दो पेटी देसी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि एसएचओ ओम प्रकाश थाना कुनिहार ने की है।