कुनिहार : सेरा की अध्यापिका ज्योति महाजन को मिला गुरु गौरव सम्मान

राजकीय माध्यमिक स्कूल सेरा में टीजीटी नॉन मेडिकल के पद पर कार्यरत अध्यापिका ज्योति महाजन को हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के सोलन प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान द्वारा सोलन में आयोजित कार्यक्रम में गुरु गौरव सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ. जगदीश चंद नेगी निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा प्रदान किया गया।
गौर रहे कि ज्योति महाजन शिक्षिका के तौर पर जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं, वहीं सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। ज्योति ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला ग्याणा का पूरा कायाकल्प कर प्री प्राईमरी कक्षाएं चलाई व बच्चों का नामांकन बढ़ाया। वे कलात्मक शिक्षा व खेलों में प्रोत्साहन,स्व रचित नवाचारी अधिगम शिक्षण संस्थान सामग्री का निर्माण कर बच्चों के शिक्षण में रुचि को बढ़ाना व गुणात्मक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के साथ महिला सशक्तिकरण, समुदाय की भागीदारी आदि कार्यो में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।