कुनिहार: सुल्तानपुरी ने जाडली स्कूल भवन की प्रथम फ्लोर का किया उद्घाटन

कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाडली के भवन की नवनिर्मित प्रथम फ्लोर का रिबन काटकर उद्घाटन किया। विद्यालय प्रसासन ने शॉल व टोपी पहनाकर विधायक का स्वागत किया। विधायक द्वारा दीप प्रज्वलन व स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद स्कूली बच्चों ने एक से एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने वर्ष भर की विद्यालय की गतिविधियों की रिपोर्ट भी मुख्यातिथि के समक्ष प्रस्तुत की। विनोद सुल्तानपुरी ने भवन की नवनिर्मित फ्लोर की बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने बच्चों से समाज मे फैल रहे जानलेवा नशों से दूर रहने की अपील की। विधायक ने जाडली पंचायत के लिए खेल स्टेडियम निर्माण के लिए 15 लाख देने की घोषणा की तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा उप निदेशक जगदीश सिंह नेगी,राजन गुप्ता, पुनीत शर्मा, देवेंद्र शर्मा, रोशन ठाकुर, डीडी कश्यप, न्याज मोहम्मद, हरीश कौशल, रमेश, सुखराम, मनोहर लाल, सुरेंद्र कुमार, रूपराम, अफजल वेग आदि उपस्थित रहे।