कुनिहार : स्पेशल ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर स्वदेश लौटे खिलाड़ियों का दिल्ली में हुआ स्वागत

जर्मनी के बर्लिन में स्पेशल ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर स्वदेश लौटने पर स्पेशल खिलाड़ियों का दिल्ली में विशेष रूप से स्वागत किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर जैसे ही यह खिलाड़ी पहुंचे तो वहां इन बच्चों के अभिभावक व स्पोर्ट्स पदाधिकारियों ने इनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। शाम को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा इन खिलाड़ियों व कोचिंग स्टाफ के लिए एक सम्मान समारोह व रात्रिभोज आयोजित किया गया। पूर्व राष्ट्रपति ने इन सभी खिलाड़ियों व साथ गए कोच व अन्य स्टाफ को सम्मानित किया।
पूर्व राष्ट्रपति ने सभी खिलाड़ियों व अन्य स्टाफ को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि देश के लिए बड़े गौरव की बात है कि स्पेशल बच्चे स्पेशल ओलंपिक जर्मनी से 202 मेडल जीतकर लाए। इस अवसर पर सांसद व पूर्व किर्केट खिलाड़ी गौतम गंभीर, चेयरमैन स्पेशल ओलंपिक मल्लिका नड्डा व अन्य मौजूद रहे। जिला सोलन के अर्की डुमेहर से बास्केटबॉल के स्पेशल कोच के तौर पर भारतीय टीम को गोल्ड दिलाने वाले राजकुमार पाल ने बताया कि भारत के 198 खिलाड़ियों ने 16 विभिन्न स्पर्धाओं बास्केटबॉल, वॉलीबाल, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, जूडो, एथलेटिक्स आदि खेेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 202 मेडल जीते हैं। इनमें 76 गोल्ड, 75 सिल्वर व 51 ब्रांज मेडल हैं।