कुनिहार : बॉयज स्कूल कुनिहार का जमा 2 का परिणाम रहा सराहनीय

राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की कक्षा जमा 2 का वार्षिक परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई कक्षा जमा दो की परीक्षा में साइंस व कॉमर्स विषय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वहीं आर्ट्स में दो बच्चे असफल रहे। साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में विद्यालय से 68 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। इसमें तेजस्वनी ने 90 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान व आरुषि 89 प्रतिशत दूसरा व तिशा ने 85 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर,एस एम सी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर व सदस्यों ने बच्चों, उनके माता पिता व अध्यापकों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी है।