कुनिहार : शिव तांडव गुफा कुनिहार में आयोजित किया उपनयन संस्कार

कुनिहार की प्रशिद्ध प्राचीन शिव तांडव गुफा में 3 बच्चों का यगोपवीत (उपनयन) संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। ढोल-नगाड़ो व शहनाइयों की मधुर धुनों व पूरे हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार यह उपनयन संस्कार सम्पन्न हुआ। दिव्यांश शर्मा व आशुतोष शर्मा जाठिया देवी जिला शिमला व रोहित ठाकुर कोठी कुनिहार जिला सोलन इस उपनयन संस्कार में बंधे। ब्राह्मणों के अनुसार उपनयन संस्कार 16 संस्कारो में एक है जो हिन्दू संस्कृत्ति के मुताबिक सबसे उत्तम संस्कार है। उपनयन संस्कार शिष्टाचार, व्यवहार, दैनिक व संध्या प्रक्रिया, पूजा-पाठ, नित्यकर्म व शास्त्रों के ज्ञान के लिए अति आवश्यक होता है।
शिव तांडव गुफा कुनिहार के पुजारी हेमंत शर्मा ने बताया कि पूरे वैदिक मंत्रोचारण व हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हवन यज्ञ के साथ यह उपनयन संस्कार संपन्न हुआ। भविष्य में भी हर वर्ष हिंदू संस्कृत्ति के ऐसे कार्यक्रम गुफा में आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर गुफा विकास समिति के अध्यक्ष रामरतन तनवर,उपाध्यक्ष रितु ठाकुर ,अमन,योगेश मल्होत्रा,हरिचन्द शास्त्री, हेमंत शर्मा सहित बच्चों के माता पिता, सगे संबंधी व सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी के लिए गुफा परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया।