कुनिहार: जाडली में हुआ नव चेतना समाज सेवा संगठन की अहम बैठक का आयोजन
नव चेतना समाज सेवा संगठन जिला सोलन की अति महत्वपूर्ण बैठक ग्राम पंचायत जाडली में आयोजित हुई, इस बैठक में सभी जिला सदस्य उपस्थित रहे, संगठन अध्यक्ष देशराज भाटिया व उपाध्यक्ष बलवंत सिंह ने बताया कि हम सभी को एकजुट होकर समाजिक बुराईयों को हराकर आगे बढ़ना है, अध्यक्ष ने कहा कि हमें डोर टू डोर जाकर भी यदि सबसे सम्पर्क करना पड़े तो हम इसके लिए भी तैयार है। इस बैठक में पंचायत जाडली से उपाध्यक्ष मुनिलाल ने कहा कि हमें अपने घरेलू विवादों से ऊपर उठकर सभी को एकजुट करना है। बैठक में नशे के खिलाफ एक मुहिम चलाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर जगदीश चन्द, मनसा राम भाटिया, देशराज भाटिया, मुनिलाल, कमलचन्द, बलवंत सिंह, मानसिंह, जोगिंदर सिंह, व तुलसी राम सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।
