कुनिहार: छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार से डुमेहर-भूमति सड़क व शिव गुफा को जाने वाले लिंक रोड की हालत दयनीय

छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार से डुमेहर-भूमति सड़क व शिव गुफा को जाने वाली लिंक सड़क दयनीय हालत में है। विदित रहे कि यह सड़क मार्ग विकास खण्ड कार्यालय कुनिहार सहित कुनिहार बाजार, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, सिविल हॉस्पिटल कुनिहार को भी जोड़ता है, तो वन्ही इस सड़क का पुलाहाड़ा, कोठी व पुलाहड़ा घाटी के लोग दूध व अपनी नगदी फसलों को बाजार तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल करते है। सुबह की सैर के लिये भी लोग इस सड़क मार्ग पर निकलते है। वन्ही शिव रात्रि पर्व पर हजारों शिव भक्त इस मार्ग का प्रयोग ऐतेहासिक शिव तांडव गुफा तक पहुंचने के लिए करते है। अभी कुछ दिनों पहले जल शक्ति विभाग ने सड़क के साथ बन रहे भवन मालिको को सीवरेज सुविधा देने के लिए सड़क को खोद तो दिया, परन्तु सीवरेज पाइपें दबा कर सड़क को दरुस्त करना भूल गए। आज जंहा इस सड़क मार्ग पर छोटी बड़ी गाड़ियां कीचड़ में फंस रही है, तो वन्ही दो पहिया वाहनों सहित पैदल चलने वालों को खासी परेशानी हो रही है। रविन्द्र गर्ग, भगवान दास, मनोज गर्ग, जगदीश, सुरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, मोहन सिंह, अनिल गर्ग, सोहन लाल, कैप्टन प्रभु राम सहित ग्रामीणों ने सड़क की खस्ता हालत पर सवाल उठाते हुए बताया कि उन्हें यह समझ नही आ रहा कि यह सड़क पंचायत प्रशासन के पास है या फिर लोक निर्माण विभाग के पास। क्योंकि कुछ वर्ष पहले कुनिहार की एक सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुनिहार में प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिरकत की थी व लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क मार्ग को दरुस्त करवाया था। उस समय से आज तक इस सड़क की सुध किसी ने नही ली है। अब कुछ समय पूर्व जल शक्ति विभाग द्वारा सड़क के दोनों ओर बनी ऊंचे ऊंचे भवनों को दी गई सीवरेज सुविधा ने लोगों की दुश्वारियां बड़ा दी है। लोगो का यह भी कहना है कि लोग भवन के अंदर हर सुविधा तो जुटा लेते है, परन्तु अपने मकान के सामने की सड़क की मरम्मत करवाने से गुरेज करते है। वन्ही इस बारे में जल शक्ति विभाग के एसडीओ कैलाश भारद्वाज जिनका सुबाथू से तबादला हो चुका है ने दूरभाष पर बातचीत में बताया कि इस सड़क पर विभाग द्वारा सीवरेज पाइप लाइन लोगो को सीवरेज सुविधा के लिये बिछाई थी। वन्ही लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राज कुमार शर्मा ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर पंचायत के समय मे अवैध कब्जे हुए है, यदि पंचायत इन अवैध कब्जों को खाली करवा कर लोक निर्माण विभाग के सुपुर्द करती है, तो इस सड़क मार्ग को पक्का करवा कर लोगो को बेहतर सड़क मार्ग की सुविधा मिल सकती है।