काँगड़ा :बनखंडी के शुभम डढवाल सेना में लेफ्टिनेंट

देहरा :शुभम डडवाल पुत्र दलबीर सिंह गाँव लछुं डाकघर बनखंडी सेना मे लेफ्टिनेन्ट के पद पर सलेक्ट हुए है। यह खबर सुनते ही इलाके में खुशी की लहर फैल गई। बता दें कि शुभम ने अपनी प्रार्थमिक पढ़ाई डीएवी बनखंडी से, दसवीं आर्मी स्कूल जोधपुर से तथा बाहरवीं जिएवी काँगड़ा से की उसके बाद उन्होंने आर्मी ज्वाइन कर ली। आर्मी मे रहते हुए उन्होंने एसीसी रिटेन टेस्ट दिया जिसमे वे सफल हुए उसके बाद एसएसबीक्लियर कर चार साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें ये लेफ्टिनेन्ट रैंक हासिल हुआ, अब उनकी पोस्टिंग जोधपुर मे हुई है। शुभम के माता-पिता राजकुमारी तथा दलबीर सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं तथा उम्मीद जताई कि वे आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहेंगे और देश की सेवा करेंगे। शुभम के भाई अंचल डडवाल ने कहा कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है उनके भाई ने इसके लिए बहुत मेहनत की जिनका उन्हें फल मिला साथ ही अंचल ने बताया कि उनके परिवार मे उनके पिता तथा दादाजी सभी ने आर्मी मे रहकर देश की सेवा की है तथा शुभम भी उसी राह पर चलकर देश की सेवा करने के लिए तत्पर है।